समस्तीपुर: पटना विश्वविद्यालय के लाॅ काॅलेज कैंपस में बीते सोमवार को छात्र नेता हर्ष राज की हत्या के खिलाफ बुधवार शाम को स्थानीय युवाओं व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वे सभी सरकार से हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग र रह थे. मार्च पटेल मैदान से निकलकर मुख्य मार्ग से स्टेडियम गोलंबर पहुची. जहां लोगों ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान काफी संख्या में युवा और सामाजिक कार्यकर्ता कैंडल मार्च में शामिल नजर आए. लोजपा नेता नीरज भारद्वाज ने कहा कि हत्या के पीछे गहरी साजिश रची गयी है. बिहार के विश्वविद्यालयों का कैंपस गुंडों का घर बन गया है, आये दिन मारपीट की घटना होती रहती है. शिक्षा के मंदिर में बात बात पर हत्या की नौबत आ जा रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. हत्या में शामिल सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने, विश्वविद्यालय से अराजकता खत्म करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है