दलसिंहसराय : अनुमंडल के घटहो थाना क्षेत्र की सुल्तानपुर घटहो पंचायत भवन के पास गुरुवार की दोपहर विद्यापति-घटहो मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने किसान और किशोरी को कुचल दिया. इस घटना में अधेड़ किसान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि किशोरी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान घटहो निवासी 50 वर्षीय राम प्रणाम महतो के रूप में हुई है. जबकि किशोरी की पहचान उसी गांव के दिनेश महतो की पुत्री मौसम कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद कार लेकर भाग रहे चालक सहित तीन लोगों को आक्रोशित लोगों ने घेर लिया. उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची घटहो थाने की पुलिस ने तीनों को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों का आरोप था कि पकड़ गये लोगों में कार चालक ने शराब पी रखी थी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार सवार पर कार्रवाई करने, मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
लोगों ने खदेड़ कर कार व सवार आरोपितों को पकड़ा, कर दी पिटाई
घटना को लेकर बताया जाता है कि किसान दीपावली को लेकर चौक से सामान की खरीदारी कर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बनघरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार कुचल कर भागने लगी. इस दौरान कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी किशोरी मौसम कुमार को अपनी चपेट में ले ली. लेकिन, लोगों ने खदेड़ कर चालक कार पर सवार तीन लोगों पकड़ लिया. पुलिस के समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया. इसके बाद इंस्पेक्टर नीरज तिवारी व दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. दलसिंहसराय बीडीओ मनीष कुमार ने मृतक के परिजन को तत्काल 20 हजार रुपये का चेक दिया. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.बोले अधिकारी
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे में घायल लड़की को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हिरासत में लिये गये कार चालक के शराब पीने की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई गई है. कार चालक घटहो के वार्ड 10 निवासी राम प्रवेश झा का पुत्र हरिपति झा के रूप में हुई है. वह बीपीएससी से चयनित शिक्षक बताया जा रहा है.विवेक कुमार शर्मा,डीएसपी,दलसिंहसराय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है