शराब के साथ कार सवार गिरफ्तार
अंगारघाट थाना क्षेत्र के रोसड़ा समस्तीपुर पथ पर बुधवार को पुलिस ने एक कार से ले जा रहे विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के रोसड़ा समस्तीपुर पथ पर बुधवार को पुलिस ने एक कार से ले जा रहे विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रोसड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी असेशर महतो का पुत्र श्रवण महतो बताया गया है. बताया गया है कि गश्ती के दौरान पुलिस ने संदेह पर एक कार को रोका. तलाशी के क्रम में कार से नौ कार्टन में 77 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है