19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय परिसर से भारी मात्रा में कारतूस बरामद

नगर थाना के डायल 112 ( ईआरवी दो ) ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर काशीपुर तिरहुत एकेडमी मोहल्ला स्थित एक आवासीय परिसर में भारी मात्रा में कारतूस, एक फाइबर का बना पिस्टल व एक लोहे का बना हुआ बंदूक जैसा सामान बरामद किया है.

समस्तीपुर: नगर थाना के डायल 112 ( ईआरवी दो ) ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर काशीपुर तिरहुत एकेडमी मोहल्ला स्थित एक आवासीय परिसर में भारी मात्रा में कारतूस, एक फाइबर का बना पिस्टल व एक लोहे का बना हुआ बंदूक जैसा सामान बरामद किया है. पुलिस के भनक लगते ही गृहस्वामी घर में पीछे के रास्ते फरार हो गया. आरोपित गृहस्वामी की पहचान घटहो थाना के खजूरी निवासी स्व रामसागर सिंह के पुत्र सुजीत कुमार चंदेल के रूप में हुई है. इस बाबत स्थानीय पुलिस थाना में ईआरवी टू के दारोगा अखिलेश सिंह के आवेदन पर आरोपित गृहस्वामी सुजीत कुमार चंदेल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते शुक्रवार शाम गुप्त सूचना मिली की काशीपुर मुहल्ला स्थित तिरहुत एकेडमी विद्यालय के पास एक आवासीय परिसर में अवैध हथियार और कारतूस छिपा रखा है. पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आवासीय परिसर में दबिश बनायी. इस दौरान घर के पीछे के रास्ते गृहस्वामी फरार हो गया. आसपास के लोग एकत्रित थे. स्थानीय लोगों के समक्ष कमरे की जांच की गई. इस क्रम में आरोपित सुजीत कुमार चंदेल के कमरे से 40 कारतूस, एक फाइबर का बना हुआ पिस्टल और एक लोहे का बना हुआ बंदूक जैसा सामान बरामद हुआ. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गृहस्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपित की तलाश जारी है.

चाकू से हमला कर महिला समेत पांच लोगों को किया जख्मी, इलाजरत: समस्तीपुर:

खानपुर थाना क्षेत्र के मनबाड़ा गांव में शनिवार रात शादी समारोह में डांस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. इस दौरान गांव के ही एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर महिला समेत पांच लोगाें को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. देर शाम स्थानीय ग्रामीणाें के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जख्मियों की पहचान गांव के ही रामनाथ राम, चंदन राम, दिनेश राम, रंजू देवी, अमन कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद आरोपित फरार है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें