समस्तीपुर: स्मार्ट मीटर लगने के बाद से लोग मीटर से पहले केबल में कट लगाकर और डायरेक्ट सप्लाई से बिजली चोरी कर रहे हैं. बिजली कंपनी द्वारा की जा रही छापेमारी में यह मामला आए दिन उजागर हो रहा है. विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के मगरदही स्थित एक आवासीय परिसर की जांच की गयी, तो मीटर से पहले केबल में कट और डायरेक्ट तार लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी. जेई ने जांच के बाद 8,652 रुपये की राजस्व क्षति का आकलन किया गया. इसके बाद टीम काशीपुर रवाना हुई. यहां भी एक आवासीय परिसर में मीटर बाईपास कर टोका फंसा बिजली अवैध रूप से उपयोग करते हुए पाया गया. यहां 50,714 रुपये की राजस्व क्षति का आकलन किया गया. इसी तरह इसी क्षेत्र में स्थित एक और आवासीय परिसर में पूर्व से राशि बकाया रहने के बाद कनेक्शन हटा दिया गया था. चोरी से एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली सप्लाई प्राप्त की जा रही थी. जेई ने जांच के बाद 2,80,856 रुपये की राजस्व क्षति का आकलन किया गया. विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए व्यापक पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में पाया जा रहा है कि ऐसे लोग जो एसी लगा हुए है वह मीटर को बायपास कर डायरेक्ट एसी चला रहे हैं, जिन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही बताया कि कंपनी द्वारा ऐसे घरों का निरीक्षण किया जा रहा है जिन घरों में एसी लगाया गया है. जांच के दौरान अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि आमतौर पर ऐसा कई लोग कर लेते है कि उनका कनेक्शन तो घरेलू है और वह अपने निवास स्थान पर कोचिंग, ट्यूशन, दुकान या अन्य कोई व्यवसायिक प्रतिष्ठान चला रहे हैं. इन सब उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए अब विभाग अभियान चलायेगा और एसटीएफ टीम भी इस पर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है