19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस तार काटकर कर बिजली चोरी करते धराये, जुर्माना

बिजली की चोरी रोकने के लिए जिले में हर जगह स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, किंतु चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने वाले कोई न कोई तरकीब निकाल ले रहे हैं

समस्तीपुर : बिजली की चोरी रोकने के लिए जिले में हर जगह स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, किंतु चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने वाले कोई न कोई तरकीब निकाल ले रहे हैं. घर में लगे स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं कराया और सर्विस वायर में कटिंग कर बाइपास चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा है. बिजली कंपनी के अधिकारी सतत माॅनिटरिंग कर ऐसे लोगों को पकड़ा जा रहा है. शहर के काशीपुर स्थित एक गृहस्वामी के कम्प्लेक्स में जेई ममता कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान अधिष्ठापित मीटर से पूर्व सर्विस तार की कटिंग कर अवैध रूप से बिजली उपभोग किया जा रहा था. अवैध रूप से तीन कमरों में बिजली सप्लाई जा रही थी, जिसमें व्यवसायिक शैक्षणिक संस्थान संचालित हो रहे थे. नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिये आवेदन में जेई ने बताया है कि पूर्व में कमरे में संचालित शैक्षणिक संस्थान पर बिजली बिल 2,26,124 रुपये बकाया होने के कारण बिजली काट दी गयी थी. वही अन्य एक शैक्षणिक संस्थान पर 1,58,480 रुपए बकाया रखने पर बिजली काटी गयी थी. बिजली बिल बकाया होने पर विगत सात मार्च 2020 को ही बिजली काट दी गयी थी. जिसके बाद से अवैध रूप से बिजली सप्लाई प्राप्त कर उपभोग किया जा रहा था. जेई ने नियमानुसार 2,53,450 रुपए जुर्माना लगाते हुए 6,38,054 रुपए वसूली की राशि अंकित की है. विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए व्यापक पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में पाया जा रहा है कि ऐसे लोग जो एसी लगा हुए है वह मीटर को बायपास कर डायरेक्ट एसी चला रहे हैं, जिन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही बताया कि कंपनी द्वारा ऐसे घरों का निरीक्षण किया जा रहा है जिन घरों में एसी लगाया गया है. जांच के दौरान अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि आमतौर पर ऐसा कई लोग कर लेते है कि उनका कनेक्शन तो घरेलू है और वह अपने निवास स्थान पर कोचिंग, ट्यूशन, दुकान या अन्य कोई व्यवसायिक प्रतिष्ठान चला रहे हैं. इन सब उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए अब विभाग अभियान चलायेगा और एसटीएफ टीम भी इस पर कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें