उगना महादेव को जलाभिषेक के बाद प्रेम विहार में मना जश्न

नये साल के आगमन के साथ प्रखंड क्षेत्र आस्था के सैलाब में डूब गया. बुधवार की अहले सुबह से ही विभिन्न देवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 11:36 PM
an image

विद्यापतिनगर : नये साल के आगमन के साथ प्रखंड क्षेत्र आस्था के सैलाब में डूब गया. बुधवार की अहले सुबह से ही विभिन्न देवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. इस दौरान विद्यापतिधाम उगना मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा. हजारों श्रद्धालुओं ने गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभषेक कर नये वर्ष में सुख शांति व संवृद्धि की कामना की. वहीं, पिकनिक स्पॉट के रूप में चर्चित हरपुर बोचहा का प्रेम विहार मनरेगा पार्क नया साल के जश्न से सराबोर रहा. कंपकंपाती ठंड की परवाह किये बगैर युवाओं की कौन कहे बच्चे व बुजुर्ग भी इस पार्क में अपने आप को जाने से रोक नहीं पाये. ज्यों ज्यों दिन चढ़ता गयी लोगों की धड़कने जवां होती गयी. बच्चे जहां जुले का आनंद ले रहे थे. वहीं, युवा संगीत की सुर लहरियों में थिरकते हुए नये साल के जश्न मनाने में मशरूफ थे. इस आकर्षण से बुजुर्ग भी अपने को नही रोक पाये. जगह जगह बने सेल्फी पॉइन्ट पर युवक एवं युवतियां रील्स बनाने में तल्लीन दिखे. और तो और दुकानदारों द्वारा परोसे गये विभिन्न प्रकार के अल्पाहार के आकर्षण से भिड़ बच नहीं सकी. इससे न सिर्फ छोटे दुकानदारों को आर्थिक उपार्जन हुआ बल्कि वे सभी नये साल के जश्न के साक्षी बने. पार्क की मनोरम छटा व राण रोगन बरबस पर्यटकों को अपनी ओर खींचती रही. फलस्वरूप इस पार्क में लोगों की भीड़ बनी रही. ढलते सूरज के साथ ही जश्न की भीड़ छंटती चली गयी. एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कह कर लोगों ने नाव वर्ष के आगमन की खुशी का इजहार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version