आइआइआरएफ रैंकिंग : केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा को सातवें पायदान पर
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा ने आइआइआरएफ रैंकिंग 2024 में सातवां रैंक हासिल किया है.
पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा ने आइआइआरएफ रैंकिंग 2024 में सातवां रैंक हासिल किया है. इसको लेकर शनिवार को विद्यापति सभागार में निदेशक, अधिष्ठाता, विभागध्यक्ष, वैज्ञानिकों व कर्मचारियों के लिए मिलन सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने उद्घाटन किया. कुलपति ने कहा कि बिहार के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी विश्वविद्यालय को इतना उच्च स्थान हासिल हुआ है. उन्होंने वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. कहा कि विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि की प्राप्ति से आत्मविश्वास बढ़ा है. कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्ष में शिक्षा अनुसंधान और प्रसार की दिशा बदली गयी है. मात्स्यिकी महाविद्यालय निदेशक शिक्षा डाॅ उमाकांत बेहरा, निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एमएस कुंडू, स्नातकोत्तर कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ मयंक राय, अधिष्ठाता डॉ पीपी श्रीवास्तव, अधिष्ठाता डॉ ऊषा सिंह, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेशमणि शर्मा, सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है