सम्मेलन में निशाने पर रही केंद्र सरकार की नीतियां
बीते एक दशक से केंद्र की सत्ता पर काबिज एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों का यह परिणाम है कि देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है.
मोहिउद्दीननगर : बीते एक दशक से केंद्र की सत्ता पर काबिज एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों का यह परिणाम है कि देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. किसान व मजदूरों की हालत दयनीय होती जा रही है. देश में संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर करने का प्रयास जारी है, वहीं विपक्षी दलों की आवाज दबाई जा रही है. अतएव हमें संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है. यह बातें बुधवार मुर्गियाचक स्थित सीताराम येचुरी नगर में आयोजित माकपा लोकल कमेटी का 9 वां अंचल सम्मेलन के दौरान विधायक अजय कुमार ने कही. अध्यक्षता संयुक्त रूप से मुखिया संजू कुमारी राय व वैद्यनाथ पासवान ने की. संचालन रामाश्रय महतो ने किया. किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रो. मनोज प्रसाद सुनील ने कहा कि खाद व बीजों की लगातार बढ़ती कीमतों से किसानों की काफी परेशानी बढ़ गई. खेती किसानी घाटे का सौदा साबित हो रही है. किसानों की आय दोगुना करने का वादा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार की घोषणा छलावा मात्र है. जिला सचिव मंडल सदस्य सह पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह ने जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया. सम्मेलन की शुरुआत सर्वप्रथम विधायक ने झंडोत्तोलन कर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ की गई. सम्मेलन में सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय कमेटी बनाई गई. इसके सचिव रामबाबू पासवान चुने गये. स्वागत भाषण सुरेंद्र यादव ने किया. इस मौके पर रामसागर पासवान, रघुनाथ राय, अरुण कुमार यादव,अनिल कुमार राय, भुवनेश्वर पासवान, कृष्णदेव पासवान, शत्रुघ्न पासवान, रामनरेश राय, पिंकी देवी, सुधा देवी, सुनीता देवी, सनोज कुमार, नियामत अली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है