11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर चकलालशाही चौक को किया जाम

हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही चौक को सोमवार की सुबह को चकलालशाही गांव के आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया.

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही चौक को सोमवार की सुबह को चकलालशाही गांव के आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझाबुझा कर शांत कराया. इस दौरान एनएच 322 एवं पटोरी समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू हो सका. घटना के बारे में हलई थाना के एसआई उमेश कुमार सिंह ने बताया कि चकलालशाही गांव की एक जमीन को इस गांव के कुछ लोगों के द्वारा रजिस्ट्री करा लिए जाने से विवाद खड़ा हुआ. पीड़ित रामपदार्थ राय का कहना था कि जिस जमीन को बेचा गया वह उसकी हिस्से की जमीन है. जबरदस्ती उसका पाटीदार उसे जमीन को कई लोगों के हाथों बेच चुका है. इस बाबत जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सड़क जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची एसआई उमेश कुमार सिंह एवं अनिल कुमार ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. इस बाबत पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन कर दोनों पक्ष पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें