3-4 मार्च के बीच कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना

उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में बादल देखे जा सकते हैं. हालांकि इस अवधि में मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है. वैसे अगले 4 मार्च तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि कुछ स्थानों पर 3-4 मार्च को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

By Shaurya Punj | February 29, 2020 12:34 AM

समस्तीपुर : उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में बादल देखे जा सकते हैं. हालांकि इस अवधि में मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है. वैसे अगले 4 मार्च तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि कुछ स्थानों पर 3-4 मार्च को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डा. ए. सत्तार का बताना है कि पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

इस दौरान औसतन 7-9 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है. मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने गरमा मूंग व उड़द की बुआई के लिए खेत की तैयारी करने का सुझाव दिया है. शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए तैयार सरसों की कटनी और दौनी के साथ ही आलू की खोदाई कर सुखाने के बाद सुरक्षित स्थानों पर भंडारित कर लेने की नसीहत दी है.

प्याज में खर-पतवार निकालें. प्याज में कीट एवं रोग-व्याधि पर कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी है. इसी तरह सुर्यमुखी की बुआई 10 मार्च तक संपन्न करने का सुझाव दिया है. बताते चलें कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 2.9 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.7 डिग्री नीचे है.

Next Article

Exit mobile version