Samastipur News: Railway News:वैशाली सहित एक दर्जन ट्रेनों का बदला रूट

समस्तीपुर जंक्शन होकर रवाना होने वाली वैशाली सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल गया है. तीन और चार सितंबर को अलग-अलग तिथियां में इस बदले रूट से ट्रेन रवाना होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:40 PM

Samastipur News: Railway News:गोरखपुर के बाद बढ़नी होते हुए जाएगी ट्रेन

समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन होकर रवाना होने वाली वैशाली सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल गया है. तीन और चार सितंबर को अलग-अलग तिथियां में इस बदले रूट से ट्रेन रवाना होगी. गोरखपुर के पास निर्माण कार्य के कारण गोरखपुर के बाद बढ़नी होते हुए इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. जिन ट्रेनों को इसमें शामिल किया गया उसमें 02563 बरौनी नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, 02564 नई दिल्ली बरौनी क्लोन एक्सप्रेस, 02569 दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस, 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस, 12565 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 12523 न्यू जलपाई गुडी नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 14673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 12558 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12553 सहरसा वैशाली एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस और 15098 जम्मू तवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस अलग-अलग तिथियां में रूट डायवर्ट की गई है.

Samastipur News: Railway News:स्पेशल ट्रेनों का किया गया परिचालन विस्तार

समस्तीपुर : पर्व त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से चलाई जायेगी. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को बरौनी से से चलाई जायेगी. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल अब 28 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से चलाई जायेगी. 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से चलाई जायेगी. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 24 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलाई जायेगी. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल 26 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलाई जायेगी.

Samastipur News: Crime News:पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वाला युवक गिरफ्तार

सरायरंजन: मुसरीघरारी थाना के बिजली विभाग व स्थानीय पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने, एनएच 322 को जाम करने, पुलिस के खिलाफ धक्का मुक्की करने तथा अभद्र व्यवहार करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार की शाम में मुसीघरारी चौक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी. एलौथ निवासी मो .नजीर अंसारी के पुत्र कैफी आजमी नैयर के रूप में की गई है. बता दें कि उक्त मामले में 8 ज्ञात एवं 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version