लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाली ट्रेनें: बरौनी से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:56 PM

समस्तीपुर : यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एन.सी.एम.एल. गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य हेतु नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रद्द ट्रेनें – आनन्द विहार से 24 जून को चलने वाली 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल रद्द. मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल रद्द. आनन्द विहार से 25 जून को चलने वाली 04010 आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल रद्द. जोगबनी से 27 जून को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल रद्द. नई दिल्ली से 25 जून को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल रद्द. सीतामढ़ी से 25 जून को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल रद्द. परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाली ट्रेनें: बरौनी से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. दरभंगा से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.नई दिल्ली से 25 एवं 26 जून, को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version