पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित संचार केंद्र के पंचतंत्र सभागार में 15 से 17 फरवरी तक किसान मेला 2025 का थीम जलवायु अनुकूल कृषि से विकसित भारत की ओर विषय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्र को विश्व के अगली पंक्ति में खड़ा करने में किसान मेला की महती भूमिका है. मेले के प्रथम दिन उद्यान विज्ञान विभाग की ओर से लगाए गए फूलों की प्रदर्शनी सम्पूर्ण किसान मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. खासकर गेंदा का फूल पर विशेषकर अनुसंधान किया जा रहा है. विवि के वैज्ञानिक किसान के खेतों में पहुंचकर नवीनतम तकनीक से ज्ञानवर्धन करने का कार्य कर रहे हैं.
विवि के सभी वैज्ञानिकों के पास एक एक परियोजना दिया गया
विवि के सभी वैज्ञानिकों के पास एक एक परियोजना दिया गया है. भारतीय कृषि पर आधारित महिला सशक्तिकरण की दिशा में विवि दर्जनों नए अनुसंधान कर रहा है. इसी करी में मेले के दौरान जीविका दीदियों के माध्यम से कई आकर्षक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया है. मेले के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह सूचना एवं जन संचार विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी होंगे. वहीं दूसरे दिन स्थानीय सांसद शांभवी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. मेला में ई किसान चौपाल लगाने का भी निर्णय लिया गया है. करीब 180 स्टॉल पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों का उत्पाद प्रदर्शित होंगे. नमो दीदी ड्रोन का भी प्रदर्शन मेले में किसानों को लुभाने के लिए तत्पर रहेगा. मसाला, मखाना, मशरूम, मछली एवं मीडिया केंद्र पर विवि के वैज्ञानिक खासतौर से अनुसंधान कर रहे हैं. किसानों को ठहरने एवं खाने के लिए विवि की ओर से सर्वोत्तम व्यस्था की गई है. संचालन वैज्ञानिक डा रामदत्त ने की. मौके पर डीन पीजीसीए सह प्रसार शिक्षा निदेशक डा मयंक राय, शस्य विज्ञान विभाग के प्राध्यापक सह जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र के निदेशक सह मेला प्रभारी डॉ रत्नेश कुमार झा एवं सूचना पदाधिकारी डा कुमार राज्यवर्धन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है