Loading election data...

सासाराम में मजदूर की मौत के बाद मचा कोहराम

प्रखंड की मोहम्मदपुर सकरा पंचायत का एक युवक मजदूरी करने सासाराम गया था. जहां काम करने के दौरान प्लांट में बॉयलर फट जाने से धान छत पर गिर गया, छत पर अधिक भार होने से वह भी गिर गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:31 PM

विभूतिपुर: प्रखंड की मोहम्मदपुर सकरा पंचायत का एक युवक मजदूरी करने सासाराम गया था. जहां काम करने के दौरान प्लांट में बॉयलर फट जाने से धान छत पर गिर गया, छत पर अधिक भार होने से वह भी गिर गयी. जिससे दो युवक दब गये. दोनों युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा निवासी कैलाश महतो का पुत्र 25 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक का छोटा भाई इस राइस मिल में करीब दो वर्ष से काम करता था. वह अपने बड़े भाई को भी लगभग दो माह पहले इस राइस मिल में काम करने के लिए ले आया था. छोटा भाई रात में ड्यूटी करता था और बड़ा भाई सुबह में ड्यूटी करता था. मंगलवार को काम करने के दौरान बॉयलर फटने से घटना हुई. इसकी जानकारी उनके साथ में काम कर रहे लोगों ने राइस मिल कंपनी को तथा उसके छोटे भाई को दी. करीब दो घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों युवक को बाहर निकल गया. तब तक में इन दोनों युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक के भाई शिवम कुमार ने इसकी जानकारी अपने घर को लोगों को दी. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी नेहा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. आठ माह की एक पुत्री है.

ट्रेन से गिरकर अज्ञात वृद्ध की मौत: उजियारपुर :

थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को अपराह्न करीब 2 बजे में बरौनी समस्तीपुर रेलखंड पर होना बताया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उजियारपुर एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक का उम्र करीब 70 वर्ष है. उन्होंने बताया कि प्रथम द्रष्टया मृतक मुस्लिम समुदाय का प्रतीत होता है. हालांकि समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.

पिकअप से गिरकर युवक जख्मी, रेफर:दलसिंहसराय :

शहर के दलसिंहसराय- रोसड़ा सड़क मार्ग के गोसपुर में बुधवार की दोपहर टेंट हाउस का सामान लेकर जा रहे एक पिकअप से टेंट हॉउस का कर्मी गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया.जिसे ग्रामीणों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी कशहा निवासी गणेश यादव के पुत्र रुपेश कुमार (18) के रूप में हुई है. बताया जाता है की टेंट हाउस का सामान लेकर पिकअप दलसिंहसराय की ओर आ रहा था. युवक पिकअप के ऊपर बैठा था. तभी पीछे से आ रही एक टाटा ट्रक के आईने से युवक टक्करा गया और पिकअप से नीचे गिर गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा. जिसे पीछा करके ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने ट्रक को 32 नंबर रेलवे गुमटी के पास पकड़ लिया . वहीं प्राथमिकी उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version