आग लगने की अफवाह पर ट्रेन में मची आपाधापी, कई यात्री चोटिल

अंगारघाट रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही उसमें सवार यात्री कूदने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:25 PM
an image

उजियारपुर . अंगारघाट रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही उसमें सवार यात्री कूदने लगे. ट्रेन से उतरने की आपाधापी में कई लोग गिर भी गये, जिससे वे चोटिल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार किसी ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह उड़ा दी थी. जिसकी वजह से यह घटना हुई. बताया गया है कि बुधवार रात करीब 10 बजे समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी ट्रेन अंगारघाट स्टेशन पर पहुंची थी. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी लगभग सभी बोगी से धड़ाधड़ यात्री कूदने लगे. जिसे देख आसपास के लोग पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ट्रेन में आग लगने की बात सुन सभी कूद रहे थे. लेकिन ट्रेन के किसी भी बोगी में आग की लपट व धुंआ नहीं दिख रही थी. इसके बाद लोग स्थिर हुए. आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रेन से कूदने के कारण कई लोग चोटिल हो गए थे. उनमें से कुछ तो पुनः उसी ट्रेन से गंतव्य की ओर गए जबकि कुछ इलाज कराने के लिए उसी समय सहरसा से आ रही ट्रेन से समस्तीपुर लौट गए. हालांकि इस घटना के बावजूद स्टेशन मास्टर ने इसका जायजा नहीं लिया. उन्होंने बताया कि उस समय वे अपने कक्ष में थे. जिससे घटना की जानकारी नहीं मिली. बताया गया है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के कारण ट्रेन में अधिक लोग सवार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version