19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर लोगों की जांच कर दिया गया परामर्श

शहर के मनोकामना मंदिर के पास अवस्थित हीरा लाल साह धर्मशाला परिसर में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया.

दलसिंहसराय : शहर के मनोकामना मंदिर के पास अवस्थित हीरा लाल साह धर्मशाला परिसर में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन नगर परिषद के सभापति आभा सुरेका, वार्ड पार्षद सुशील कुमार सुरेका, चंदन प्रसाद, अरुण गुप्ता और मीरा देवी ने रिबन काट कर किया. एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्ववर्ती कैडेट्स द्वारा संचालित सामाजिक संस्था द उम्मीद और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त प्रयास से चिकित्सा परामर्श शिविर में उपस्थित चिकित्सक और द उम्मीद मेडिकल कोर के अध्यक्ष डॉ. सौमेंदु मुखर्जी और डॉ. निलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया. इसके साथ-साथ विलाकर्ष पैरामेडिकल की ओर से नि:शुल्क शुगर, बीपी की जांच के साथ फिजियोथैरेपी परामर्श दिया गया. इस दौरान आरबी कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डाॅ धीरज पांडेय ने बताया कि 12 बिहार बटालियन एनसीसी के पूर्ववर्ती कैडेट्स के द्वारा द उम्मीद सामाजिक संस्था को स्थापित कर समाज में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों को पर चढ़कर किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है. संस्थान के श्वेता गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि मिशन जन आरोग्य के तहत हमारी संस्था समाज के हर तबके के लोग तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों पर जागरूकता फैला रही है. अमरजीत कुमार ने बताया कि इस नि:शुल्क शिविर में 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. मौके पर संजीव प्रकाश, आदेश कुमार, नवनीत कुमार, ऋषभ, संजीव रंजन, मनीष कुमार, कुणाल कुमार, प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, आर्यन कुमार, रवि कुमार, राजीव कुमार, तनीश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें