11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ महापर्व संपन्न

शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के बाद लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हुआ. इससे पूर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को व्रतियों ने नदी व तालाब में जाकर सूर्यदेव का संध्या वंदन किया.

समस्तीपुर: शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के बाद लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हुआ. इससे पूर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को व्रतियों ने नदी व तालाब में जाकर सूर्यदेव का संध्या वंदन किया. उन्हें प्रसाद, फल, फूल, दूध, जल अर्पित कर परिवार व समाज के सुख, सौभाग्य व समृद्धि की कामना की. सप्तमी को अहले सुबह ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. निर्जला उपवास किए व्रती सुबह चार बजे से ही नदी व तालाबों में कमर भर पानी में खड़े होकर सूर्य उदय होने की प्रतीक्षा कर रहे थे. सूर्योदय होने तक उनकी आंखे आकाश को निहार रहीं, जैसे ही सूर्य देवता के दर्शन हुए सूर्योदय वंदन किया. आस्था की अंजुरी से सूर्य देवता को दूध व जल से अर्घ अर्पित किया. उनकी आरती की. माहौल भक्तिभाव से ओतप्रोत रहा. बच्चों ने पटाखे जलाकर खुशी मनाई. शहर के बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. छठ व्रतियों के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे. षष्ठी तिथि को शहर के मथुरापुर स्थित प्रधान घाट पर कलाकारों के द्वारा महा आरती का भव्य आयोजन किया गया. जो श्रद्धालुओं के लिए काफी आकर्षण का केंद्र था. पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. जगह जगह दंडाधिकारी पुलिस बल तैनात थे. प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भ्रमणशील होकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते नजर आए.

छठ घाटाें पर रात से ही हो गई थी चहल पहल

कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी को दूसरे दिन सुबह चार बजे से ही मोहल्लों की गलियां व घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर छठ मईया के मंगलगीत गूंजने लगे थे. चार बजते बजे नदी व तालाबों पर हजारों की संख्या में व्रती पहुंच गए. हल्की ठंड शरीर में सिहरन पैदा कर रही थी, लेकिन आस्था उन पर भारी था. सूर्य उदय होते ही खुशी की लहर दौर पड़ी. व्रतियों ने ऊर्जा के देव भगवान सूर्य को अर्घ देकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित किया.

भगवानपुर कमला गांव में छठ पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन

समस्तीपुर : उजियारपुर प्रखंड के भगवान कमला पंचायत में छठ पूजा कमेटी की ओर से देवखाल चौर स्थित छठ घाट पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय युवा समाजसेवी राजू सहनी और स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्रिय विधायक आलोक कुमार मेहता, अख्तरुल इस्लाम शाहिन, मोरवा विधायक रणविजय साहू, जिप सदस्य सुनीता शर्मा समेत दर्जनों जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय युवा समाजसेवी राजू सहनी की ओर से भगवान कमला स्थित देवखाल चौर, लखनीपुर महेशपट्टी, पतैली, रायपुर में व्रतियों के लिए छठ घाट निर्माण, लाइटिंग और सज्जे का काम कराया था. जहां व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर सामूहिक छठ मईया की सामूहिक पूजा अर्चना की. मौके पर मुखिया फिरोजा बेगम, सरपंच जयराम सहनी, रामश्रेष्ठ सहनी, चंद्रकांत सिंह, श्रीराम सहनी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें