15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय महापर्व की तैयारियां जोरों पर, नहाय-खाय आज

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां पूरी हो गई है. नहाय-खाय के साथ मंगलवार से चार दिवसीय महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. लोग अभी से ही खरीदारी में जुट गये हैं.

समस्तीपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां पूरी हो गई है. नहाय-खाय के साथ मंगलवार से चार दिवसीय महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. लोग अभी से ही खरीदारी में जुट गये हैं. बाजार में हर तरफ छठ पूजा के सामानों की छोटी-बड़ी दुकानें सज गई है. सामग्रियों की कीमत में बढ़ोतरी होने के बावजूद भी खरीदारी जोर-शोर से चल रही है. शहर के रामबाबू चौक, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार में सड़क किनारे फल-सब्जी, दउरा सहित अन्य छठ पूजन संबंधित सामग्रियों की दर्जनों अस्थायी दुकानें सज गई है. इसके अलावा साज सज्जा व वस्त्र व आभूषण की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. श्रद्धालु छठ पूजा के पूर्व ही सभी तैयारियां पूरी कर लेना चाह रहे हैं. सोमवार को बाजार में देर शाम तक लोग खरीदारी करते नजर आये. खासकर फल-सब्जियों के दुकान पर ग्राहकों की अधिक भीड़ नजर आयी. छठ पूजा के नहाय खाय के लिए कद्दू का खास महत्व है. व्रतियों ने नहाय खाय के लिए 40 से 50 रुपये की दर से कद्दू बेचा. बाजार में छठ पूजा के अस्थायी दुकानें खुलने से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है. आवागमन में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

चार दिवसीय उपासना और अराधना के पर्व में जुटे लोग

सूर्य देव की आराधना तथा सुखी जीवन की कामना के लिए समर्पित छठ पूजा हर वर्ष कार्तिक मास के शुल्क पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है. प्रारंभ के दो दिन पूर्व चतुर्थी तिथि को नहाय खाय और दूसरे दिन खरना होता है. उसके बाद षष्ठी तिथि को सूर्य देव को शाम का अर्घ्य और सप्तमी तिथि को उगते हुए सूर्य को अर्घ देने की परंपरा है. पंडित विपिन झा ने बताया कि आज नहाय-खाय से से पर्व प्रारंभ होगा. छठ व्रती सुबह स्नान पूजा करने के बाद अरवा चावल, दाल एवं कद्दू की सब्जी का भोजन ग्रहण करेंगे. दूसरे दिन छह नवम्बर को खरना होगा. सात को संध्याकालीन और आठ को प्रात:काल भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित कर चार दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. सूर्योपासना से भक्तों को सुख, समृद्ध, सौभाग्य और मनोरथ प्राप्त होता है.

छठ घाटों पर साफ सफाई का काम पूरा

छठ घाटों पर साफ सफाई का काम पूरा हो चुका है. निगम प्रशासन द्वारा शहर के सटे बूढ़ी गंडक नदी किनारे अलग अलग सभी छठ घाटों को समतल कर बैरिकैंडिंग, चेजिंग रुम, अस्थाई शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. छठ घाटाें पर कंट्रोल रूम बनाए जायेंगे. रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. दंडाधिकारी व सुरक्षा बल भी तैनात किए जायेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें