Pragati Yatra: मुख्यमंत्री ने जिले को 937 करोड़ रुपये की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को 937 करोड़ रुपये की सौगात दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:18 PM

योजनाओं की सौगात देकर जिले के विकास को नयी रफ्तार दे गये मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से किया जिले 198 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

23 हजार 565 समूहों को बैंक ऋण के तहत 275 करोड़ 25 लाख रुपये का सांकेतिक चेक सौंपा

समस्तीपुर : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को 937 करोड़ रुपये की सौगात दी. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिले उजियारपुर प्रखंड के रायपुर, कल्याणपुर के मुक्तापुर तथा वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर गये. उसके बाद उन्होंने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मुख्यमंत्री ने रिमोट के जरिये जिले 198 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसमें 500.82 करोड की 51 योजनाओं का उद्घाटन व 436 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 147 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री ने उजियारपुर प्रखंड के रायपुर में 100 बेड वाले डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का उद्घाटन अपने हाथों से किया. उन्होंने निर्मित छात्रावास का निरीक्षण भी किया. छात्रावास के भोजनालय व रसोई घर काे भी देखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रावास बहुत अच्छा बना है. उन्होंने कहा कि यहां सारी व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित होनी चाहिए. छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उसके बाद मुख्यमंत्री ने आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने इसका निरीक्षण भी किया व अधिकारियों से यहां की व्यवस्था व कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के यहां बनने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को काफी सुविधा होगी. यहां पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इस परिसर में मुख्यमंत्री पौधरोपण भी किया. इसी परिसर से मुख्यमंत्री रिमोट से जिले की सारी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. यहां विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह, जिला उद्योग केन्द्र, शिक्षा विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया, जीविका दीदियों से बातचीत की. वारिसनगर के शेखापुर में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी लाभार्थियों को साैंपी. 23 हजार 565 समूहों को बैंक ऋण के तहत 275 करोड़ 25 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, परिक्रमी निधि एवं सामुदायिक निवेश निधि के तहत 580 ग्राम संगठनों के 8 हजार 750 समूहों को 47 करोड़ 24 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जिले के 2962 लाभार्थियों को 11 करोड़ 45 लाख रुपये सांकेतिक चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने दीप नारायण साह कृषक हितार्थ समूह को आठ लाख रुपये का सांकेतिक चेक, किसान विकास उन्नत सब्जी उत्पादक कृत हित समूह को आठ लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 80 प्रतिशत अनुदान प्राप्त कर स्थापित किये गये कृषि यंत्र बैंक की चाबी, देशी गो-पालन प्राेत्साहन योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version