मुख्यमंत्री करेंगे 32782.692 लाख रुपये की लागत से निर्मित 45 योजनाओं का उद्घाटन
13 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
समस्तीपुर : 13 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रगति यात्रा के दौरान उनके द्वारा विभिन्न विभागों के 32782.692 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. इसमें उजियारपुर प्रखंड में 74.87 लाख रुपये निर्मित एक यूनिट बी टाईप डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेन्टर, उजियारपुर में ही 490.62 लाख की लागत से निर्मित 100 आसन वाले राजकीय कल्याण छात्रावास, विभूतिपुर में 490.62 लाख की लागत से निर्मित 100 आसन वाले राजकीय कल्याण छात्रावास,सरायरंजन में 490.62 लाख की लागत से निर्मित 100 आसन वाले राजकीय कल्याण छात्रावास, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत मोहनपुर प्रखंड के जीएमआरडी महाविद्यालय, मोहनपुर में 194.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत वारिसनगर के राजकीयकृत भगवत ठाकुर इंटर विद्यालय, किशनपुर में 194.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम,पूसा के गंगापुर में 107.69 लाख रुपये से निर्मित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य, मोरवा में 107.69 लाख रुपये से निर्मित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य,महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर में 280.04 लाख की लागत से निर्मित टेक लैब एवं वर्कशॉप, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोसड़ा में 279.55 लाख रुपये निर्मित टेक लैब एवं वर्कशॉप, 450.78504 लाख रुपये से निर्मित थाना भवन, आउट हाउस, ताजपुर प्रखंड के गौसपुर सरसौना पंचायत के वार्ड-2 में आशाददरी महादलित टोला में 27.7500 लाख रुपये निर्मित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, पूसा प्रखंड के गंगापुर में 27.91415 लाख रुपये निर्मित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, पूसा के ही कैजिया में 27.86924 लाख रुपये निर्मित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड,मोहिउद्दीननगर के मोहिउद्दीननगर राजकीय विद्यालय के मैदान में 14.98900 लाख रुपये की लागत से निर्मित कला मंच, मोहनपुर प्रखंड के राजपुर जौनापुर में रामजानकी ठाकुरबाड़ी के निकट 14.99700 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, ताजपुर प्रखंड के माधोपुर दिघरूआ पंचायत के चकफाजिल वार्ड-1 9.99700 लाख रुपये लागत से निर्मित पुस्तकालय भवन, दलसिंहसराय के चकबहाउद्दीन वार्ड – 1/2 स्थित राजकीय उर्दू, मध्य विद्यालय में 12.658 लाख से निर्मित एक वर्ग कक्ष, रोसड़ा के जहांगीरपुर उत्तर के वार्ड -12 में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में 14.912 लाख से निर्मित वर्ग कक्ष, वारिसनगर के रायपुर में 49.978 लाख के दो कब्रिस्तान, विभूतिपुर के कल्याणपुर उत्तर वार्ड-10 में दैता पोखर के निकट कुश्ती अखाड़ा के बगल में भीड़ पर निर्मित 14.999 लाख से निर्मित सीढ़ी, उजियारपुर के चांदचौर करिहारा वार्ड-1 में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में 14.974 लाख से निर्मित एक वर्ग कक्ष का उद्घाटन होगा.
– उजियारपुर के रायपुर, कल्याणपुर के मुक्तापुर व वारिसरगर के शेखोपुर जायेंगे मुख्यमंत्री
हसनपुर के देवधा में 14.934 लाख की लागत से निर्मित सरकार पोखर में सीढ़ी, शिवाजीनगर के रानीपरती पंचायत में 14.998 लाख से निर्मित पीसीसी सड़क, दयाल चौक से मदुदाबाद भाया कांचा पथ के 236.31 लाख से हुये चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 2326.97 लाख से कराये गये दरभंगा-समस्तीपुर एसएच-55 के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 1877.98 लाख से कराये गये कोठिया गांधी चौक से बंगरा हाट तक पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 3506.64 लाख की लागत से मुक्तापुर-वारिसनगर-भादोघाट-हथौड़ी पथ के चाैड़ीकरण व मजबूतीकरण, 1828.09 लाख से मगरदही घाट से सिलौत दुर्गा स्थान तक पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 2181.68 लाख की लागत से इंद्रवारा कारिखबाबा मंदिर से मरीचा चौक तक सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 2772.27 लाख की लागत से विद्यापतिनगर-ककरघटी पथ के चाैड़ीकरण व मजबूतीकरण, 2768.78 लाख की लागत से ताजपुर पेट्रोल पंप चौक से बसहीगंज चौक तक सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 3600 लाख की लागत से समस्तीपुर-दलसिंहसराय पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 6688.76 लाख की लागत से रोसड़ा-हथाैड़ीकोठी पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 608.77 लाख से हाटी-पिपरा पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण,3519.97 लाख की लागत सरायरंजन-ककरघटी पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण इसके अलावा शिक्षा विभाग अंतर्गत 8 विद्यालयों में नवनिर्मित भवन का उद्धाटन करेंगे. इसमें अलग-अलग विद्यालयों के 787.01 लाख रुपये से निर्माण कार्य कराया गया है. सरायरंजन प्रखंड के इंटर विद्यालय भवन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिका, पूसा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिकौर, मोरवा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खोड़ि, कल्याणपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरवारा, मोहिउद्दीनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा और शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परशुराम व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भटौरा में भवन निर्माण कार्य किया गया है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उजियारपुर के रायपुर, कल्याणपुर के मुक्तापुर तथा वारिसनगर के शेखोपुर जायेंगे. समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है