पीएचइडी व बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ करेगा आंदोलन
प्रखंड मुखिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के पंचायत सरकार भवन के सभागार में हुई.
विभूतिपुर : प्रखंड मुखिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के पंचायत सरकार भवन के सभागार में हुई. इसमें पीएचइडी की उदासीनता के कारण अनुरक्षण के अभाव में नल-जल योजना का सुनिश्चित रूप से संचालन प्रभावित होने से नाराज मुखिया ने आंदोलन करने, कार्य पूरा होने के बाद भी बीडीओ द्वारा भुगतान पर रोक लगाने, इनके खिलाफ अनशन करने, ग्राम पंचायत राज मोहम्मदपुर सकरा के लेखपाल गौतम कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी से भुगतान करने के विरुद्ध लेखपाल के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने, मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं सभी प्रखंड के मुखिया के द्वारा अपने-अपने पंचायत के लेखपाल से डोंगल वापस लेकर किसी भी योजना का भुगतान पंचायत कार्यालय से करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. इसको लेकर आंदोलन का निर्णय लिया है. इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को भेजी गई है. मौके पर चंद्रमणि प्रसाद सिंह, राज कुमार, सुशील कुमार चौधरी, मनोज कुमार यादव, रामप्रवेश राय, भोले शंकर दास, रामसेवक साह, भगवान लाल साह, दिलीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार झा, अशोक कुमार, जगदीश कुमार जगा, अनिल कुमार, रमन भारती उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है