दलसिंहसराय . थाना क्षेत्र के कौनेला चौक के पास गुरुवार की सुबह साइकिल से घर लौट रहे बालक को स्कॉर्पियो चालक धक्का मारते हुए फरार हो गया. जख्मी बालक को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने बेगूसराय रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान कौनेला मकदमपुर वार्ड तीन निवासी प्रमोद राय के पुत्र अनिल कुमार (12) के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दलसिंहसराय भाया कौनेला होते हुए समस्तीपुर जाने वाली सड़क को कौनेला चौक के पास बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. आक्रोशित लोग आरोपित चालक को पकड़ने व मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिल शहर के प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था. सुबह में वह बिस्कुट लाने छोटी वाली साइकिल से चौक पर किराना दुकान गया था. वहां से लौटने के दौरान दलसिंहसराय से समस्तीपुर की ओर जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार धक्का मारते हुए फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर गाड़ी को पकड़ना चाहा लेकिन चालक चकमा देते हुए फरार हो गया. इसके बाद बालक को शहर के निजी अस्पताल में ले गये जहां से उसे बेगूसराय रेफर किया गया. वहीं उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के पिता सब्जी मंडी में काम करते हैं. मृतक दो भाई व एक बहन में छोटा था. उसकी मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ था. इधर, सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन दलबल के साथ पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुट गये. जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों को शांत कराते हुए लगभग तीन घंटे बाद जाम हटवा कर यातायात व्यवस्था बहाल की. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. थानाध्यक्ष श्री रंजन ने बताया कि जाम हटा कर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है