बिथान के तेलनी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत
थाना क्षेत्र तेलनी गांव में छह वर्षीय बालक की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.
बिथान : थाना क्षेत्र तेलनी गांव में छह वर्षीय बालक की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. मृतक की पहचान गांव के ही इनरदेव राम के पुत्र आदित्य कुमार (6) के रूप में बतायी गयी है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि आदित्य अपने हमउम्र साथियों के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय तेलनी के पास घूमने निकला था. इसी दौरान जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में पांव फिसल गया. जिससे वह पानी भरे गड्ढे में गिर गया. इसके बाद साथ गये उसके दोस्तों ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े. कुछ घंटे बाद उस बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया. साथ ही बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृत बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है