child protection: बाल संरक्षण को लेकर समिति सदस्यों को याद दिलायी गयी जिम्मेवारियां

Child Protection: Information given to committee members

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:19 PM

child protection: ताजपुर : स्थानीय प्रखंड मनरेगा भवन के सभागार में एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा किशोरों के सशक्तीकरण के लिए संचालित उड़ान परियोजना के तहत बाल संरक्षण समिति के ब्लॉक और पंचायत स्तर के सदस्यों की अभिमुखीकरण बैठक हुई. इसका उद्देश्य समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करना था. ताकि वे अपने क्षेत्र में बाल संरक्षण के लिए प्रभावी ढंग से काम कर सकें. एक्शन एड एसोसिएशन की टीम ने समिति के सदस्यों को बाल संरक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया. उन्हें अपने क्षेत्र में बाल संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. अध्यक्षता प्रमुख पूनम देवी ने की. बीडीओ शिम्पी कुमारी ने कहा कि बाल संरक्षण समिति के सदस्यों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है. हमें उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और समर्थन प्रदान करना होगा. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोने लाल राय ने कहा कि बाल संरक्षण के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चला कर जिले के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी. पंचायत स्तर पर समिति की बैठक को नियमित कराने पर बल दिया. सीडीपीओ कुमारी आलोका ने कहा कि हर वार्ड में सेविका के माध्यम से सघन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. महिला पर्यवेक्षिकाओं को हर माह पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति की बैठक कराने को कहा. जिला समन्वयक मो. इकराम ने कहा उड़ान परियोजना का उद्देश्य किशोरों के सशक्तिकरण के लिए काम करना है. बाल संरक्षण समिति के सदस्यों की भूमिका इस परियोजना में अत्यधिक महत्वपूर्ण है. प्रखंड समन्वयक सुषमा सिंह ने कहा कि समिति बैठक अगर पंचायत स्तर पर नियमित होने लगे तो निश्चित ही हमारा जिला बाल संरक्षण के क्षेत्र में एक उदाहरण बन कर उभरेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version