विज्ञान व गणित के शिक्षक तैयार करें बाल वैज्ञानिक

शहर के मोहनपुर स्थित टेक्नो मिशन स्कूल में जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:45 PM
an image

समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित टेक्नो मिशन स्कूल में जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नरेंद्र कुमार ने किया. आगत शिक्षक-शिक्षिकाओं, अतिथियों एवं रिसोर्स पर्सन का स्वागत एवं मंच संचालन आयोजन स्थली विद्यालय टेक्नो मिशन के प्रधानाध्यापक सह निदेशक एके लाल ने किया. उन्होंने बाल विज्ञान और उसकी महत्ता से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की. बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का दिशा निर्देशन कर रहे रिसोर्स पर्सन डॉ एनपी राय, डॉ भोला चौरसिया, डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने अपने-अपने संबोधन के दौरान बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम को लेकर विज्ञान एवं संबंधित विषयों पर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के बीच चर्चा की. अपने संबोधन के दौरान आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के सेवानिवृत्त प्रो. डॉ एनपी राय ने चार उप विषयों सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण, बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता, फसल उत्पादन पर पारिस्थितिकी कारकों का प्रभाव व जलवायु परिवर्तन और उत्पादकता पर किसका प्रभाव पर विशेष चर्चा की और इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. डॉ भोला चौरसिया ने जहां साहित्यिक अंदाज में मानवीय गतिविधियों का पर्यावरण पर प्रभाव की चर्चा की. शहर के आरएनएआर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत संबंधित परियोजना कार्य के18 बिंदुओं पर चर्चा की.

विद्यालय में इसे मूर्त रूप कैसे दें, इसका गूढ़ बताया

बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक डॉ अबू नासर ने बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के विषय प्रवेश पर रोशनी डालते हुए कक्षा 7 से 12 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए जाने वाले परियोजना फाइल की तैयारियों पर विशेष चर्चा करते हुए 18 बिंदु निर्धारित किये. विद्यालय में इसे मूर्त रूप कैसे दें, इसका गूढ़ बताया. इसके साथ ही पूसा से आए हुए किसान हाई स्कूल मोरसंड के विज्ञान विषय के शिक्षक सह बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तरीय शैक्षिक समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार ने अपने संबोधन के दौरान यह बताया कि गाइड शिक्षक के निर्देशन में वर्ग 7 से 12 वीं छात्र- छात्राएं परियोजना कार्य करेंगे और प्रोजेक्ट फाइल, चार पोस्टर, लॉग बुक, प्रश्नावली पुस्तिका एवं एक मॉडल के साथ 14 दिसंबर 2024 को शहर के मोहनपुर स्थित टेक्नो मिशन स्कूल के कैंपस में परियोजना चयन कार्यक्रम में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version