काशीपुर में खुला बचपन हॉस्पिटल, एनआईसीयू की व्यवस्था

शहर के आरपी मिश्रा रोड में शुक्रवार को बचपन हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ. हॉस्पिटल का उद्घाटन शिक्षाविद् विशंभर चौधरी ने फीता काटकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:51 PM

समस्तीपुर : शहर के आरपी मिश्रा रोड में शुक्रवार को बचपन हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ. हॉस्पिटल का उद्घाटन शिक्षाविद् विशंभर चौधरी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर डॉ. राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि इस हॉस्पिटल में एनआइसीयू की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रेडियंट वाटर, फोटोथेरैपी मशीन, नेबुलाइजेशन मशीन , अंबु बैग व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ राउंड द क्लॉक हेल्थ सेवा की व्यवस्था की गई है. इस हॉस्पिटल में ऑन कॉल एम्स के डॉक्टर अजित कुमार व डॉ. रजनीश कुमार की व्यवस्था की गई है. ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. हॉस्पिटल के व्यवस्थापक मनीष चौधरी ने बताया कि यहां ऐबुलेंस की व्यवस्था की गई है. उद्घाटन के साथ ही इस हॉस्पिटल में आज से ही ओपीडी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. इस मौके पर बलिराम चौधरी, जयजयराम चौधरी, गणेश कुमार राय, सौरभ झा, विपिन चौधरी, विद्यासागर चौधरी ,पंकज कुमार मनीष कुमार,अजय राय आदि उपस्थित हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version