स्वच्छता सेवा के समापन पर पुरस्कृत किये गये बच्चे व पार्षद

मुसरीघरारी नगर पंचायत प्रांगण में रविवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 का समापन समारोह हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:53 PM

सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत प्रांगण में रविवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 का समापन समारोह हुआ. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मानव शृंखला, खेल-कूद, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. मानव शृंखला के माध्यम से लोगों को स्वच्छ मुसरीघरारी बनाने को लेकर जागरूक किया गया. समस्तीपुर के महापौर अनिता राम, मुख्य पार्षद दिव्या कुमारी, मुसरीघरारी ईओ राकेश रंजन, दलसिंहसराय के नप के मुख्य पार्षद आभा सुलेखा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. उच्च विद्यालय बथुआ बुजुर्ग, आइडियल इंटरनेशनल विद्यालय, अल्फा उच्च विद्यालय, ग्लोबल विजन अकादमी के बच्चों ने भाग लिया. प्रतिभागी स्कूली बच्चों में शिफा अर्शी, शिवानी कुमारी, गुलाफशा परवीन, मो. रेहान, सुमैला मरियम, रौशनी कुमारी सहित नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कमलेंद्र सिंह, फणींद्र राम, प्रमोद महतो, मो. नौशाद, अताउर रहमान, अनिल सिंह, जयंत चौधरी, विद्याकर झा, अब्दुल हकीम, होरील साह, मो. नसरूद्दीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version