पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा
शिक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को "एक पेड़ मां के नाम " का आयोजन केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर में किया गया.
समस्तीपुर : शिक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम ” का आयोजन केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर में किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का विशेष महत्व है, जिसके लिए हमें न केवल पौधरोपण करना चाहिए बल्कि पौधरोपण करने के बाद उनका संरक्षण भी कहना चाहिए. मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगाये जायेंगे. पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है. ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता. हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं. बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा. वरिष्ठ अध्यापक बैजू सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है. हर व्यक्ति को प्रति वर्ष में कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिए. आज जो पौधा लगाये गये हैं, वृक्ष बनने तक इसकी सेवा भी होनी चाहिए. पेड़ पौधे हमारे लिए पूजनीय है. हमारे जीवन रक्षक हैं. केंद्रीय विद्यालय के बच्चे व शिक्षकों ने पेड़ लगाकर यह संदेश दिया है कि पेड़ नहीं तो हम नहीं, पेड़ लगाना भविष्य बचाना. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे अपनी मां के साथ पेड़ लगाकर यह जता दिया कि “माता प्रथमा गुरु “. मौके पर रानी शर्मा, वीरेन्द्र मोर्या, अमर नाथ मिश्रा, अरुण कुमार, विकास मिश्रा,गणेश कुमार,प्रियदर्शनी सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है