गीत-संगीत के बीच थिड़के बच्चे, अपने हुनर का दिखाया दम

जिला में मनोरंजन व शॉपिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुका मोहनपुर रोड स्थित विनस वन का शुक्रवार को पहला वर्षगांठ मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:55 PM

समस्तीपुर : जिला में मनोरंजन व शॉपिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुका मोहनपुर रोड स्थित विनस वन का शुक्रवार को पहला वर्षगांठ मनाया गया. वर्षगांठ पर विनस वन में तीन दिनों के समारोह की विधिवत शुरुआत की गई. मुख्य अतिथि डॉ. जीसी कर्ण, संस्थापक मनीष अग्रवाल व रजनीश अग्रवाल ने अपनी माता परमेश्वरी देवी व परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की. विनस वन व फूड कोर्ट के सभी कर्मी, मीडिया कर्मी के साथ फूड कोर्ट व विनस वन में वर्ष में सबसे अधिक बार आकर अपना प्यार देने वालों को भी सम्मानित किया गया. इसके बारे में मनीष अग्रवाल ने बताया कि आज विनस वन शहरवासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों कि भी पसंद बन गया है. यहां एक जगह लोगों को शापिंग व मनोरंजन के साथ ही बिहार के सबसे बड़े फूड कोर्ट में लजीज इंडियन, साउथ इंडियन व चाइनीज खाने का भी आनंद मिलता है. हमने एक वर्ष में बच्चों के लिए गेम जोन बनाकर मनोरंजन को भी सही आयाम देने का प्रयास किया है. वर्षगांठ पर बच्चों ने रैंप वाक, म्यूजिक, डांस, गेम, मेंहदी प्रतियोगिता आदि में भाग लेकर समारोह को यादगार बना दिया। तीन दिन के समारोह में रविवार को पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर सच्चिदानन्द सिंह, सत्येन्द्र सिंह, ललन यादव, राम बालक पासवान, विनय पंसारी, सुनील अग्रवाल, निर्मल केडिया, अमित कुमार, अनुज वैभव व एमएच खान सहित सैकड़ों कला प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version