District level sports competition जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लोटस वैली स्कूल के बच्चों ने दिखाया दम

Children excel in district level sports competition लोटस वैली स्कूल दलसिंहसराय के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह गोल्ड मेडल ,एक सिल्वर मैडल तथा सात ब्रोंज मेडल हासिल करते हुए अपने विद्यालय का नाम रौशन किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:17 PM

Samastipur News: District level sports competition

दलसिंहसराय : पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में लोटस वैली स्कूल दलसिंहसराय के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह गोल्ड मेडल ,एक सिल्वर मैडल तथा सात ब्रोंज मेडल हासिल करते हुए अपने विद्यालय का नाम रौशन किया. इसमें एथलेटिक्स में हाई जंप में अरबाज़ ,शीतल कुमारी ने गोल्ड मेडल एवं आदित्य सिंह ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया.वहीं बैंडमिंटन में वैष्णवी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल जीता.इसी कड़ी में ताई कमांडो प्रतियोगता में हर्षकेश,अमित,सौरभ तथा साक्षी ने गोल्ड मैडल सत्यम कुमार ने सिल्वर मैडल तथा अंकेश,शिवम् साह,आदित्य सिंह,स्तुति ख़ुशी तथा शीतल कुमारी ने ब्रोंज मैडल अपने अपने खाते में कर लिया.साक्षी तथा स्तुति ख़ुशी को कबड्डी खेल के लिए जिलास्तरीय में चयन किया गया है.बच्चो के इस सफलता से विद्यालय में हर्ष का माहौल है.विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने उनके मंगलमय उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.

Samastipur News: District level sports competition खेल में अनुशासन तथा स्वस्थ प्रतियोगता की भावना को विकसित करने के लिए प्रेरित किया

वहीं प्राचार्य रुपेश रंजन ने खेल प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करते हुए परिणाम की परवाह किये बिना खेल में अनुशासन तथा स्वस्थ प्रतियोगता की भावना को विकसित करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय खेल संकाय की कोच नीतू कुमारी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए खिलाडियों की सफलता की सरहाना की तथा उनमें जोश भरते हुए कहा कि आप सभी एक दिन राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी बनेंगे.विद्यालय के चेयरमैन राजीव रंजन, सचिव मनीष रंजन, विद्यालय के शिक्षक अरुणकांत झा, रणधीर कुमार, रजनीश कुमार, बिजेंद्र , रंजन, लालबाबू, नागमणि कुमार आदि ने भी बच्चों को शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version