बाल दरबार के बच्चों ने तैयार किया मांग पत्र
समाहरणालय स्थित पालना घर में बाल अधिकार सप्ताह पर बाल दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
समस्तीपुर : समाहरणालय स्थित पालना घर में बाल अधिकार सप्ताह पर बाल दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मेलन में जिले के लगभग 45 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए की गयी. इसके बाद, किशोर किशोरियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन में भाग लिया और बाल अधिकार, पंचायत, प्रखंड एवं जिले स्तर पर बच्चों की समस्याओं पर चर्चा की. सम्मेलन में बच्चों ने सामाजिक समस्याओं पर भी चर्चा की और एक मांग पत्र तैयार किया. मांग पत्र को बच्चों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी और एडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बच्चों ने अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता दिखाई और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम की सफलता ने बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में मदद की. उड़ान परियोजना अंतर्गत एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सुषमा कुमारी सहित कई लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है