वैज्ञानिकों के शोध कार्यों से अवगत हुए परिभ्रमण पर पहुंचे बच्चे
डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में सिटी सेंट्रल स्कूल भूईंधारा के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे.
पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में सिटी सेंट्रल स्कूल भूईंधारा के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे. छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में चल रहे शोध कार्यों का गहन अवलोकन किया. कृषि वैज्ञानिक बनने का सपने संजोये छात्र-छात्राओं ने विवि के संबंधित विभाग के वैज्ञानिकों से दर्जनों सवाल का ऑन स्पॉट जवाब लेकर संतुष्ट हुए. विद्यालय के निदेशक डॉ संजीव पांडेय ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास संभव हो पाता है. बच्चों ने विवि परिसर में कृषि छात्र-छात्राओं के साथ भी रूबरू होकर आईसीएआर प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. लक्ष्य बनाकर अध्ययन करने का संकल्प लिया. भ्रमण के दौरान बच्चों ने मशरूम अनुसंधान, म्यूजियम, लाइब्रेरी, शुगर केन, पशु उत्पादन एवं शोध संस्थान के कर्मियों से बड़े ही सहजता के साथ समझा. मौके पर प्राचार्य टॉमी चक्रवर्ती, अंशु, ऋतिक, राजीव, अभिलाषा, रौशन, बेबी, अनुष्का, अनिता, अंश, सुप्रिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है