ट्रेन हादसा को बचाने वाले बच्चे को लेकर समाजसेवी ने किया सम्मानित

समाजसेवी रंजीत निर्गुणी ने ट्रेन हादसा को बचाने वाले बच्चे को सम्मानित किया गया है. शनिवार को 12 वर्षीय शहबाज अपने पिता मोहम्मद शकील के लिए खाना लेकर रेलवे लाइन के किनारे से जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:00 PM

समस्तीपुर : समाजसेवी रंजीत निर्गुणी ने ट्रेन हादसा को बचाने वाले बच्चे को सम्मानित किया गया है. शनिवार को 12 वर्षीय शहबाज अपने पिता मोहम्मद शकील के लिए खाना लेकर रेलवे लाइन के किनारे से जा रहा था. ताजपुर रोड के समीप संयोग से उसकी नजर क्रेक रेलवे ट्रैक पर पड़ी. दूसरी ओर ट्रेन भी ट्रैक पर आ रही थी. उसे लगा कि अगर इस ट्रेन को नहीं रोका गया तो दुर्घटना हो सकती है. उसने दौड़कर अपने गमछे से ट्रेन ड्राइवर को ट्रेन रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन पहले तो ड्राइवर ने हल्के में लिया, लेकिन बच्चे के द्वारा लगातार गमछा दिखाकर इशारा किया गया तो ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. बच्चे के इस बुद्धिमतापूर्ण कार्य के लिए उसका हौसला आफ़जाई करने के लिए श्री निर्गुणी ने बच्चे को सम्मानित किया. इलाके में बच्चे के इस साहसपूर्ण कार्य के लिए सराहना की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version