इवेंट प्लानर से लेकर ब्लॉगर का कोर्स करेंगे स्कूली बच्चे

इवेंट प्लानर से लेकर ब्लॉगर बनने का कोर्स स्कूली बच्चे करेंगे. कौशल उद्यमिता विकास मंत्रालय के सहयोग से सीबीएसई का संकल्प कार्यक्रम शुरू हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:56 PM

समस्तीपुर : इवेंट प्लानर से लेकर ब्लॉगर बनने का कोर्स स्कूली बच्चे करेंगे. कौशल उद्यमिता विकास मंत्रालय के सहयोग से सीबीएसई का संकल्प कार्यक्रम शुरू हो रहा है. सभी सीबीएसई स्कूल को इसको लेकर निर्देश दिया गया है. सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों को इन कोर्सों से संबंधित ट्रेनिंग कराई जायेगी. इसके बाद शिक्षक छात्रों को इससे जोड़ कर कोर्स करायेंगे. सीबीएसई से संबद्ध सभी संस्थानों के प्रमुखों को इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए संकल्प योजना के अंतर्गत प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह कार्यक्रम प्रशिक्षकों और संकाय सदस्यों के कौशल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक मो. आरिफ ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में एआर/वीआर निर्माता, एआर/वीआर डेवलपर, सामग्री रणनीतिकार, डिजिटल मार्केटिंग प्रबंधक, इवेंट प्लानर/इवेंट मैनेजर, गेम कलाकार, संगीत चिकित्सक, तकनीकी कलाकार-एआर/वीआर, वीडियो ब्लॉगर, वॉयस ओवर कलाकार, मीडिया आईपी मर्चेंडाइजिंग निदेशक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version