Samastipur News: Children will eat Tithi as part of Teaching Week celebration.समस्तीपुर : जिले के सरकारी स्कूलों में तिथि भोज को प्रभावी रूप से लागू कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इसे लेकर अभियान शुरू किया जायेगा. ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चों को सरकारी मेनू अलावा लजीज व्यंजन का स्वाद चखने का मौका मिल सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने तिथि भोज को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है. इसके तहत डीईओ ने स्वयं महादलित बस्ती में संचालित चिन्हित स्कूल में तिथि भोज का आयोजन कराने का निर्णय लिया है. डीईओ ने बताया कि स्कूलों में बच्चों के बीच परोसे जाने वाला मध्याह्न भोजन को लेकर विभाग ने नई योजना बनाई है. इसके तहत बच्चों को तिथि के अनुसार मिड डे मिल परोसा जायेगा. वहीं, खास अवसरों जैसे कि जनप्रतिनिधियों के जन्मदिन, महापुरुषों की जयंती, राज्य व जिले के स्थापना दिवस आदि जैसे खास अवसर पर बच्चों की थाली में स्पेशल डिस परोसी जायेगी. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग एवं पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरित किया जा रहा है.
Samastipur News: Children will eat Tithi as part of Teaching Week celebration.कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से स्कूल में तिथि भोज का आयोजन करा सकते है.
साथ इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से स्कूल में तिथि भोज का आयोजन करा सकते है. इसके लिए कम से कम एक दिन पहले संबंधित स्कूल के हेडमास्टर को सूचना देनी होगी. डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि तिथि भोज का मतलब किसी भी आयोजन अथवा विशेष तिथि पर आयोजित किए जाने वाले भोज से है. कहा कि अगर गांव में कहीं शादी विवाह होता है, अथवा जनेऊ, किसी का जन्म दिन आदि के अवसर पर कोई भी व्यक्ति अथवा जनप्रतिनिधि स्कूल के बच्चों के बीच भोज कराना चाहता है, तो इसे तिथि भोज की संज्ञा दी जायेगी. ऐसे अवसर पर बच्चों को आयोजक की ओर से अपने सुविधा के अनुसार लजीज एवं ताजा भोजन करा सकते हैं. डीपीओ एमडीएम ने बताया कि मध्याह्न भोजन अंतर्गत विद्यालयों में तिथि भोजन के आयोजन को लेकर भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के द्वारा अवगत कराया गया है कि 100 दिवसीय कार्य योजना के एक भाग में शिक्षा सप्ताह उत्सव के रूप में विद्यालय में तिथि भोजन के आयोजन को शामिल किया गया है. पोषक संबंधी, इस नये आयाम को लोकप्रिय बनाने के लिए मध्य प्रदेश में एवं महाराष्ट्र में स्नेह भोजन, असम में सम्प्रीति भोजन, आंध्र प्रदेश एवं पंजाब में प्रीति भोजन व कर्नाटक में शैलेगागी नीवु, पुदुचेरी में अन्न दानम आदि का नाम दिया गया है. तिथि भोज में जंक फूड एवं बासी खाना नहीं परोसा जायेगा. साथ ही इस दौरान बच्चों को बासी व खराब भोजन से उत्पन्न होनेवाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसे प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए अभियान शुरू किया जायेगा. इसके लिए सभी डीपीओ, बीईओ, शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वेच्छा से विशेष तिथि पर अपने ओर से स्कूलों में तिथि भोज का आयोजन करें ताकि इसे देखकर ग्रामीणों को प्रेरणा मिल सके, यह अनुकरणीय पहल होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है