Children”s Dandiya dance enthralled: समस्तीपुर : जिले के मध्य विद्यालय सिंघिया खुर्द शनिवार को दिनभर उत्सवी माहौल में सराबोर रहा. मौका था अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम प्रकाशन व अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का. इस मौके पर मुस्कान जिला नशामुक्ति केंद्र के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रा उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने रिकाॅडिंग गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी. वहीं डांडिया में प्रतिभागी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन करते हुए उपस्थित ग्रामीणों का दिल जीत लिया. इस दौरान बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति ने अभिभावकों को गंभीर संदेश दिया. मौके पर डीडीएसी समस्तीपुर की ओर से मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर समीर रजा खान ने एचएम देवेंद्र प्रसाद चौधरी की उपस्थिति में पीयर एजुकेटरों को राशि हस्तगत कराया. वर्ग शिक्षकों ने एक से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को प्रगति पत्रक दिया. इसी कड़ी में क्षमतालय फाउंडेशन द्वारा संचालित छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया.
Children”s Dandiya dance enthralled:बच्चों के प्रदर्श व चित्रकारी ने शिक्षक-अभिभावकों का दिल जीत लिया.
बच्चों के प्रदर्श व चित्रकारी ने शिक्षक-अभिभावकों का दिल जीत लिया. डांडिया नृत्य में 11 वीं की छात्रा राखी कुमारी, साक्षी कुमारी, रौशनी कुमारी, 10 वीं की छात्रा निकिता कुमारी, निधि कुमारी, साक्षी कुमारी, रंजना कुमारी, 9वीं की छात्रा आयुषी राय, मेघा कुमारी, निशा कुमारी, वर्ग आठवीं की छात्रा अनुष्का राय, सिम्मी कुमारी, अंजली कुमारी, चंचला कुमारी, नाजनी खातून आदि ने भाग लिया. इस मौके पर शिक्षक शमशुल इस्लाम शमशी, अमरेंद्र कुमार, रामप्रवेश राय, अशोक कुमार राम, सुजीत कुमार, अब्दुल हसन, राकेश कुमार, दीपक कुमार अमर, प्रभात कुमार सिंह, संदीप कुमार, शिक्षिका कुमारी माला, सुनीता सेराफिन, रंजू, कंचन कुमारी, नूतन कुमारी, अंकू कुमारी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी के अलावा मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र के काउंसलर अमित कुमार वर्मा, संजय कुमार पासवान, टीसीएस केएम पाठक, वार्ड बॉय राहुल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है