उमवि कुबौलीराम में किया गया बाल संसद गठन

स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम में बाल संसद का गठन शनिवार को हुआ. इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें छात्रों ने अपने पद की शपथ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:07 PM

पूसा : स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम में बाल संसद का गठन शनिवार को हुआ. इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें छात्रों ने अपने पद की शपथ लिया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने की. उन्होंने कहा कि बाल संसद व मीना मंच बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को सुनिश्चित कराने, स्वच्छता एवं सामाजिक दायित्वों को निर्वहन कर उसके प्रति जागरूकता फैलाने व कुशल नागरिक बनाने को दिशा में सहायक होता है. शिक्षक सूर्य प्रकाश ने कहा कि बाल संसद विद्यालय के छात्रों का ऐसा मंच है जिसके जरिए छात्र छात्राएं अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़े अधिकारों की बात एक-दूसरे से साझा कर सकते है. वहीं शिक्षक अमरेश कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. चुने गये सदस्यों में राजनंदनी, प्रिंस कुमार, बुशरा यासमीन, सूरज कुमार, अमन कुमार, प्रिया कुमारी, निशू, साहिल राज, दिशा शर्मा आदि शामिल हैं. मौके पर शिक्षक अविनाश प्रसाद सिंह, संगीता कुमारी, कांति कुमारी, तनुजा कुमारी, श्वेता तिवारी, रीना भारती मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version