लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाल संसद का हुआ गठन

प्रखंड की मदुदाबाद पंचायत के मध्य विद्यालय अंदौर में गुरुवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाल संसद का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:57 PM

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की मदुदाबाद पंचायत के मध्य विद्यालय अंदौर में गुरुवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाल संसद का गठन किया गया. इस दौरान चुनाव की निहित प्रक्रियाओं को छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया. इसमें बाल संसद के लिए छह प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. जबकि आठ पदों पर मतदान कराया गया. इससे पूर्व नाम निर्देशन फार्म बच्चों के द्धारा भरा गया. इस दौरान कई अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस भी लिया. मतदान में कुल 235 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की. इनमें प्रधानमंत्री पद पर आर्यन कुमार, उप प्रधानमंत्री नैना कुमारी, शिक्षा मंत्री मुस्कान कुमारी, उप शिक्षा मंत्री याचिका कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री सृष्टि कुमारी, उप स्वास्थ्य मंत्री मुस्कान कुमारी, जल एवं कृषि मंत्री राॅकी कुमार, उप जल एवं कृषि मंत्री गौतम कुमार झा, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री खुशी कुमारी, उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री दीपक कुमार, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री अंकु कुमार, उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री आरोही कुमारी, सुरक्षा मंत्री रक्षा कुमारी तथा उप सुरक्षा मंत्री साहिल कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. पीठासीन पदाधिकारी के रूप में पूर्णिमा कुमारी व सुनीता कुमारी थी. जबकि पी-1 एवं पी-2 पदाधिकारी में प्रिंस अविनाश, प्रियंका कुमारी, जया शुक्ला व अतुल कुमार ठाकुर थे. पी-3 पदाधिकारी में दयमंती देवी व नीलम देवी थी. चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में संजय कुमार शर्मा ने भूमिका निभाई. विजयी अभ्यर्थी को प्रधानाध्यापिका कुमारी रम्भा ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version