डीएसपी का आदेश नही मानते नगर थानेदार

समस्तीपुर का पुलिस महकमा कैसे काम कर रहा है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि सदर डीएसपी के आदेश के पांच दिन बाद भी नगर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा, बता दें कि सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने विगत 22 मई को नगर थानाध्यक्ष को मामले को संगीन मानते हुए अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था,

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:34 PM

समसतीपुर: समस्तीपुर का पुलिस महकमा कैसे काम कर रहा है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि सदर डीएसपी के आदेश के पांच दिन बाद भी नगर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा, बता दें कि सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने विगत 22 मई को नगर थानाध्यक्ष को मामले को संगीन मानते हुए अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी नगर थानाध्यक्ष ने इसका संज्ञान लेना उचित नहीं समझा, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में किस तरह से आम जनता का काम हो रहा होगा, बता दें कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया बुजुर्ग निवासी स्व राम विलास महतो की पत्नी किरण कुमारी ने नगर थाना में एक आवेदन देकर धोखाधड़ी की शिकायत की है. बताया कि शहर के करीमाबाद मगरदही मोहल्ला में उसके पति के नाम से 15 धूर जमीन निबंधित है. वर्ष 2006 में उसके पति का देहांत हो गया. इसके बाद उस जमीन पर उसका मालिकाना हक हो गया. उसने शांतिपूर्ण तरीके से उस जमीन पर अपना दखल कब्जा जमा रखा है. इधर, वर्ष 2023 में 10 अप्रैल को उसके रिश्तेदार ने गलत तरीके से उसके हिस्से की उस जमीन को अपना बताकर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम निबंधित कर दिया. इसी मामले में पीड़िता के आवेदन पर सदर डीएसपी ने नगर थानध्यक्ष को अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर, इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version