समस्तीपुर : 31 जुलाई तक चलने वाले आयुष्मान भारत विशेष अभियान की सफलता को लेकर सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बुधवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना है. सदर अस्पताल परिसर से बीसों प्रखंडों के लिए बीस जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि यह जागरूकता अभियान सभी प्रखंडों में 24 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक चलेगा. इसके तहत जागरूकता रथ प्रखंडों के सभी पंचायतों के गांव-गांव जाकर व्यापक प्रचार प्रसार करेगा. इसको लेकर संबंधित प्रखंडों के बीडीओ के द्वारा रूट चार्ट बनाकर दिया गया है. इसी के आधार पर गांवों में आयुष्मान भारत विशेष अभियान को जागरूकता फैलायेगी. इससे लाभार्थी जागरूक होंगे व अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवायेंगे. आयुष्मान भारत के डीपीसी कंचन माला ने बताया कि 18 जुलाई से आयुष्मान भारत विशेष अभियान चलाया गया है, इसके तहत अब तक 53864 कार्ड निर्गत किये गये हैं. विशेष अभियान में जिला सूबे में दूसरे स्थान पर है. अभियान के तहत जिले में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड को लेकर लोगों में किसी तरह की भ्रांतियां नहीं होनी चाहिये. यह कार्ड परिवार के किसी एक व्यक्ति के नाम से बनवाने की जगह, उस परिवार के राशनकार्ड में अंकित सभी व्यक्तियों के नाम पर अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना है. विशेष अभियान के तहत 31 जुलाई 2024 तक जिले में 557089 कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कुल लक्ष्य 4045774 है. इसके तहत अबतक जिले में 1279170 कार्ड अब तक निर्गत कर दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता दुकानों पर सीएससी के ऑपरेटर के द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है. इसके अलावा पंचायत भवनों पर कार्यपालक सहायक, आवास सहायक तथा विकास मित्र के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद दिया जा रहा है. जिला प्रशासन के साथ बीडीओ के द्वारा इस कार्य में सक्रिय भागीदारी निभायी जा रही है. वहीं जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, विकास मित्र, आशा पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड के लिये लोगों को मोबेलाइज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है