16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Clash between family members and police in Samastipur: समस्तीपुर के मुसरीघरारी में वारंटी के परिजनों व पुलिस के बीच झड़प, 12 घायल

Clash between family members and police in Samastipur:

Clash between family members and police in Samastipur: पुलिस पर शीशे की बोतल व पत्थर से हमला, राइफल के बट से मारने का वारंटी के परिजनों का आरोप, झड़प में सात पुलिसकर्मी व वारंटी परिवार के पांच लोग जख्मी

Clash between family members and police in Samastipur: समस्तीपुर. जिले के मुसरीघरारी थाने के हरपुर एलोथ के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को शाम उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब पुलिस एक वारंटी के खिलाफ छापेमारी करने गई थी. उसके परिवार के लोगों ने विवाद के बाद शीशे की बोतल चलानी शुरू कर दी. साथ में पथराव भी. इसमें वारंटी के परिवार के पांच सदस्यों के अलावा कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.

Clash between family members and police in Samastipur: एएसआई रिंकू सिंह के अलावा कई सिपाहियों और चालक को चोट आयी

मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ था. पुलिस छापेमारी करने गयी थी. वाद विवाद के बाद अचानक मामला गर्म हो गया. आरोपित के लोगों ने शीशे की बोतल व पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इसमें लगभग सात पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. मुसरीघरारी थाना के एएसआई रिंकू सिंह के अलावा कई सिपाहियों और चालक को चोट आयी है. उनका इलाज मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Clash between family members and police in Samastipur: पैसा जमा कर कोर्ट से बेल कर लिया गया है, फिर भी पीटा

इधर घटना में वारंटी के परिवार के कई सदस्य जख्मी हो गए हैं. उनको सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ड्रेसिंग रूम में भर्ती कराया गया है. वारंटी के परिवार के सदस्यों ने बताया कि पुलिस का कहना था कि बिजली के बिल के बकाया का पैसा जमा करने को लेकर वारंट है. कोर्ट से बेल नहीं होने की बात कहीं जा रही थी. जबकि पैसा जमा कर कोर्ट से बेल कर लिया गया है. इसी को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Clash between family members and police in Samastipur:पुलिस आयी और बाद विवाद के बाद मारपीट करने लगी.

बताया जाता है कि हरपुर एलोथ के औद्योगिक क्षेत्र नगर निगम वार्ड 45 के सत्यनारायण साह एक सोस फैक्ट्री का संचालक है. उसी का बिजली का बिल बकाया था. आरोपी का कहना है कि बिजली का बिल जमा कर दिया गया है. बावजूद पुलिस आयी और बाद विवाद के बाद मारपीट करने लगी. इसमें राइफल के बट से मारकर जानलेवा हमला किया. पुलिस पर पैसे मांगने की बात कही है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें