समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के चेहरे पर मिर्च पाउडर झोंक दिया और उसे लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा बीच बचाव कर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जख्मी युवक की पहचान पंचरुखी गांव के वार्ड 13 निवासी स्व देवेंद्र राय के 55 वर्षीय पुत्र विनय राय के रूप में बताई गई है. सदर अस्पताल में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को पड़ोस के कुछ व्यक्ति उस जमीन पर जबरन दखल कब्जा जमाने की कोशिश कर कर रहे थे. विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट किया और चेहरे पर, आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया. इस दौरान बीच बचाव में उनका पुत्र राजू कुमार भी जख्मी हो गया. इधर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है