अंगार चौक पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में झड़प

अंगारघाट चौक पर मंगलवार की देर शाम एक सरकारी यात्री शेड में दुकान लगाने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:04 PM

उजियारपुर : अंगारघाट चौक पर मंगलवार की देर शाम एक सरकारी यात्री शेड में दुकान लगाने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. घटना करीब 10 बजे रात की बतायी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चौक स्थित एसएच 55 किनारे उक्त यात्री शेड में विगत कई वर्ष पूर्व से एक गुट द्वारा मिथिला मिल्क यूनियन का दुग्ध समिति रहीमपुर अंगार का दुग्ध संग्रहण (क्रय केंद्र) संचालित किया जा रहा था. इसी बीच दूसरा गुट उसमें फ़ास्ट फूड की दुकान संचालन करने की नीयत से एक काउंटर को रख दिया था. इसकी सूचना पर दूध संग्रहण कर रहे गुट के लोग आये और उसमें रखे फ़ास्ट फूड का काउंटर को बाहर फेंक दिया. इसी को लेकर दोनों गुट के बीच झड़प शुरू हो गई. हालांकि, आसपास के लोगों ने दोनों को समझाबुझा कर शांत कर झड़प को हिंसक बनने से रोक लिया. उधर, मामले में अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने बताया कि घटना को लेकर अनिल चौधरी ने आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि यात्री शेड सरकारी है. इसलिए उसमें किसी पक्ष को दुकान का संचालन नहीं करने दिया जायेगा.

यौन शोषण करने के आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के आरोपी पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने बताया कि युवती द्वारा दिये गये आवेदन पर आरोपी इब्राहिम के पुत्र आफताब शाह पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इधर, मामले में वार्ड 4 के वार्ड सदस्य सह माले नेता शमीम मंसूरी ने बताया कि आरोपी युवक युवती को शादी करने का प्रलोभन देकर करीब छह माह पूर्व से यौन शोषण करता रहा. इसके बाद जब युवती गर्भवती हो गई, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version