Clash with police who went to arrest bike robbery accused, Samastipur News: कल्याणपुर: चकमेहसी थाना की पुलिस कल्याणपुर थाना क्षेत्र के क्षेतबखरी गांव में आरोपी गुलाब राय के घर छापेमारी के लिए गई थी. लेकिन, आरोपी पुलिस को देखते हुए पिस्टल दिखाते हुए मौके से फरार हो गया. इस बीच आरोपी के परिजनों व पुलिस में झड़प हो गई. जिसमें आरोपी की मां को पैर में गंभीर चोटें आयी है. जिसे तत्काल निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां से सदर पीएचसी कल्याणपुर लाया गया. जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया है. मामले में सहयोग के लिए पहुंची कल्याणपुर पुलिस की ओर से एसआई शिल्पी कुमारी व पीसी अजय कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर मौके पर मोर्चा संभाला. लोगों को समझा बूझकर शांत किया. चकमेहसी पुलिस की माने तो अपराधी घर में ही था. पुलिस के पहुंचने पर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. मामले में चकमेहसी पुलिस ने अभियुक्त पर एक अन्य प्राथमिक की दर्ज करने की भी बात कही है. इस बाबत कल्याणपुर थाना अध्यक्ष विकास केशव का बताना है कि चकमेहसी पुलिस को इस तरह के रेड में जाने से पहले क्षेत्राधीण पुलिस को पहले खबर करनी चाहिए थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है