प्रदर्शनकारियों से नोकझोंक, पुलिस ने चटकाई लाठियां
शहर के पटेल मैदान स्टेडियम गोलंबर चौराहा के समीप समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
समस्तीपुर . जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव स्थित बूढी गंडक नदी में बीते 16 सितंबर को बरामद 15 वर्षीय छात्रा के शव मामले में मृतका के परिजन व ग्रामीणों ने दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाते हुए गुरुवार सुबह शहर के पटेल मैदान स्टेडियम गोलंबर चौराहा के समीप समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी संजय पाण्डेय और एसडीओ दिलीप कुमार ने जाम स्थल पर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े थे. वे सभी घटना में संलिप्त बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार करने और मुफस्सिल थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी लोगों का आक्रोश समाप्त नहीं हुआ. पुलिस को देखते ही प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक करने लगे. जाम स्थल के पास रास्ते से गुजर रहे लोगों के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई की. इसके बाद लोगों के उग्र तेवर देखकर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने जैसे ही लाठियां चटकानी शुरूकी अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने जाम स्थल पर प्रदर्शनकारी एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गये. नगर थानाध्यक्ष ने बताया जाम स्थल के पास हंगामा के दौरान पकड़े गये प्रदर्शनकारियों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है. क्या है मामला जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में बीते 16 सितंबर को 15 वर्षीय एक छात्रा का शव बरामद हुआ. मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले आठवीं की छात्रा थी. स्वजनों ने बताया कि मृतका मंदबुद्धि की थी. घटना से एक दिन पूर्व घर से बिना बताये बाहर निकल गई थी. मृतका के परिजन व ग्रामीणों का बताना है कि घटना से पूर्व हकीमबाद राजघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी समीप एक पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप के पास कुछ लोगों ने छात्रा को देखा था. इधर, परिजनों की आशंका पर स्थानीय पुलिस ने उक्त स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की जांच की और पुल निर्माण कंपनी के मजदूरों से पूछताछ भी की. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला. जबकि, मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में ही छात्रा की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को नदी में फेंक दिया गया. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि परिजनों के आशंका पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. वैसे इस मामले में पुलिस गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है