Gandhi Jayanti in Samastipur: पूसा : स्थानीय उमावि के सभागार में गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान का समापन किया गया. अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख रविता तिवारी ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को अहले सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बिछावन छोड़ने की जरूरत है. जिससे स्वच्छ वातावरण में टहलना, पढ़ना एवं अन्य कोई भी कार्य करने से बच्चों की मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास संभव हो पाता है. एचएम नूतन कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया. धोबगामा पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने कहा कि बच्चों का स्वस्थ होना स्वच्छता का ही परिचायक है. बीपीआरओ राकेश कुमार ने कहा कि समापन समारोह से ही स्वच्छता का अंत नहीं होता है. प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण देश में स्वच्छता अभियान चलाकर नए राष्ट्र के निर्माण में सहभागिता दर्ज की जा रही है. जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने भी अपने विचार रखे. चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल देकर प्रमुख ने सम्मानित किया. संचालन पप्पू कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है