Cleanliness is service-2024: समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वावधान में स्वच्छता ही सेवा -2024 के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत शपथ कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. मीना प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने किया. प्रधानाचार्य के द्वारा समारोह में शामिल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलायी. शपथ के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिये गांव जितवारपुर निजामत में जन जागरूकता अभियान के तहत रैली भी आयोजित की गयी. प्रधानाचार्य ने हरी झं दिखाने से पूर्व स्वयं सेवकों को हर वर्ष 100 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता अभियान में सहयोग देने एवं अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व गांव-गांव में स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने प्लास्टिक की वस्तुओं को कम काम में लेने का आह्वान किया. रैली में डॉ. आशीष पाण्डेय, डॉ एसएमएएस रजी, डॉ. खुर्शीद अहमद खान, डॉ. देवकान्त, डॉ. जावेद अनवर, डॉ. चांदनी रानी, डॉ. विश्वनाथ साह, डॉ. शालिनी कुमारी भवसिंका, डॉ. प्रतिभा कुमारी, डॉ. रीना कुमारी, डॉ. माला कुमारी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. खुर्शीद आलम, डॉ. जितेन्द्र कुमार, नवनीत आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है