स्मृति भवन पहुंचे मुख्यमंत्री, जननायक की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव कर्पूरीग्राम पहुंचे.
समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव कर्पूरीग्राम पहुंचे. हेलिपैड से सीधे उनके आवास स्मृति भवन पहुंचे. जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहां पर आयोजित सर्वधर्म सद्भाव कार्यक्रम में भाग लिया गया. तत्पश्चात मुख्यमंत्री गोखुल महाविद्यालय में स्थित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा त्रिमूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन वृत्तांत के बारे में संक्षेप में बताया. उनके त्याग और समर्पण का जिक्र किया. गरीबों एवं पिछड़ों के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान का भी जिक्र किया. विदित हो कि कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री जल संसाधन विभाग विजय कुमार चौधरी, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार, केन्द्रीय कृषि राज्य व किसान कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग व अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है