16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pragati Yatra: तैयारी पूरी, जिले में आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री आज समस्तीपुर पहुंचेंगे.

समस्तीपुर . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री आज समस्तीपुर पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. जगह-जगह ड्राप गेट बनाये गये हैं. कई रूट के लिये ट्रैफिक प्लान बनाये गये हैं. वहीं रविवार को मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता जिले में पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के कारकेट का फाइनल रिहर्सल भी किया. कई वरीय अधिकारी भी कार्यक्रम स्थलों पर जाकर तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता जिला अथिति गृह को भी जाकर देखा. मुख्यमंत्री उजियारपुर के प्रखंड रायपुर, कल्याणपुर प्रखंड के मुक्तापुर द वारिसनगर प्रखंड के शेखापुर भी जायेंगे. वहीं समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. उजियारपुर प्रखंड के रायपुर में मुख्यमंत्री के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत एसडीआरएफ के भवन और अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग के अंतर्गत 100 शैय्या वाले अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का उद्घाटन करेंगे. मुक्तापुर मोइन के चल रहे सौंदर्यीकरण का जायजा लेंगे. वहीं मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की आधारशिला रखेंगे. वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर में जल-जीवन-हरियाली से शिवगंगा तालाब के जीर्णोंद्धार कार्य को देखेंगे. यहां मियावाकी विधि से 2 लाख 53 हजार 407 रुपये लागत से सघन पौधरोपण भी कराया गया गया है. इसी जगह से विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री के द्वारा निरीक्षण किया जायेगा. समाहरणालय में उनके द्वारा वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की जायेगी. विभिन्न विभागों व योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न विभागों के 147 योजनाओं का शिलान्यास

प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विभिन्न विभागों के 147 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसकी कुल लागत 43664.252 लाख रुपये है. इसमें 11951.900 लाख रुपये की लागत वाली बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड दरभंगा की एक योजना, 9923 लाख रुपये लागत वाली पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, समस्तीपुर की एक योजना, 6897.79 लाख रुपये वाली पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, समस्तीपुर की एक योजना, 8577.870 लाख रुपये की लागत वाली भवन प्रमंडल, समस्तीपुर की पांच योजना, 47.971 लाख रुपये लागत वाली विद्युत कार्य प्रमंडल, दरभंगा, भवन निर्माण विभाग की दो योजना, 398.890 लाख रुपये लागत वाली ग्रामीण विकास विभाग की 52 योजना, 1070 लाख रुपये लागत वाली बिहार चिकित्सा सेवायें एवं आधारभूत संंरचना निगम लिमिटेड की 25 योजना, 1308.230 लाख रुपये लागत वाली बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की तीन योजना, 2273.340 लाख रुपये लागत वाली बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 14 योजना, 27.893 लाख रुपये लागत वाली स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-2 रोसड़ा की एक योजना, 766.542 लाख रुपये लागत वाली नगर विकास एवं आवास, समस्तीपुर की 29 योजनायें, 86.050 लाख रुपये लागत वाली पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की 10 योजनायें, 334.776 लाख रुपये लागत वाली लघु सिंचाई प्रमंडल, समस्तीपुर की एक योजना शामिल हैं.

मुख्यमंत्री करेंगे 51 योजनाओं का उद्घाटन

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिले में 50082.229 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विभागों के 51 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें 3778.450 लाख रुपये की लागत से निर्मित बिहार राज्य पथ विकास निगम की एक योजना, 2220.560 लाख रुपये की लागत से निर्मित भवन प्रमंडल, समस्तीपुर की चार योजनायें, 1163.970 लाख रुपये की लागत से निर्मित बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, दरभंगा की छह योजना, 450.785 लाख रुपये की लागत से निर्मित बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड एक योजना, 23699.220 लाख रुपये की लागत से निर्मित पथ प्रमंडल, समस्तीपुर की नौ योजना, 10817.500 लाख रुपये की लागत से निर्मित पथ प्रमंडल, रोसड़ा की तीन योजना, 2453 लाख रुपये की लागत से निर्मित बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, दरभंगा की एक योजना, 4228.400 रुपये की लागत से निर्मित ग्रामीण विकास, समस्तीपुर की सात योजना, 83.540 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1 समस्तीपुर की तीन योजना, 49.978 लाख रुपये लागत से निर्मित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-2 रोसड़ा की एक योजना, 787.011 लाख रुपये की लागत से निर्मित बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संचरना निगम लिमिटेड की शिक्षा विभाग से जुड़ी आठ योजना, 69.125 लाख रुपये की लागत से निर्मित परिवहन विभाग की एक योजना, 280.690 लाख रुपये की लागत से निर्मित लघु सिंचाई प्रमंडल, समस्तीपुर की छह योजना शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें